उत्तराखंड की Moon Rock पहाड़ी क्यों बनी लाखों पर्यटकों की पहली पसंद
Pic Cr – Manish
देहरादून से 210 कि.मी. की दूरी पर है चोपता जहाँ स्थित है Moon Rock जिसे चंद्रशिला के नाम से भी जाना जाता है
Pic Cr – Hemant
चोपता से 4 किलोमीटर का ट्रैक कर पंच केदार में शुमार तुंगनाथ पहुंचा जाता है
Pic Src – Internet
तुंगनाथ से शुरू होती है चंद्रशिला की एक किलोमीटर की कठिन चढ़ाई
Pic Cr – Jatin
समुद्र तल से चंद्रशिला की ऊंचाई 12,110 फीट है
Pic Cr – Prashant
चंद्रशिला से नजर आती है त्रिशूल, चौखंबा, केदार घाटी और हिमालय शृंखलाएं
Pic Src – Internet
Moon Rock (चंद्रशिला) बेस्ट विंटर ट्रैक्स की श्रेणी में शामिल पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक है
Pic Cr – Deepak