हेलीकॉप्टर से चारधाम यात्रा कैसे करें ?
अगर आप भी हेलीकॉप्टर से चारधाम यात्रा करना चाहते हैं तो ये STEPS फॉलो करें
सबसे पहले चारधाम यात्रा करवाने वाली हेलीकॉप्टर कंपनी का चुनाव करें जिसे कार्यानुभव व् कुशलता हासिल हो। इससे आपकी यात्रा सुगम और सरल होगी।
Pic Src – Internet
सही हेली सेवा प्रदाता कंपनी का चयन
हेलीकॉप्टर यात्रा का पूरा खर्चा, यात्रा कार्यक्रम और क्या-क्या सेवा देंगे धयान से जान लें। केवल कंपनी के अकाउंट में ही पेमेंट करें।
Pic Src – Internet
हेलीकॉप्टर यात्रा का खर्चा और सेवा
हेलीकॉप्टर में एक निश्चित भार ही जा पाता है तो अपना भार बुकिंग के समय बता दें। और बुकिंग कन्फर्म के लिए मांगे जाने पर आधार कार्ड दें। केवल एक हैंड बैग ही लेके जा सकते हैं हेलीकॉप्टर यात्रा पर।
Pic Src – Internet
भार और सत्यापन
चारधाम हेलीकॉप्टर यात्रा देहरादून से शुरू होती है। इस चार रात और पांच दिन की यात्रा में ज्यादातर यात्रा हेलीकॉप्टर में ही होती है।
Pic Src – Internet